Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending चम्पारण देश-विदेश बिहार अपडेट

मनीष कश्यप पर लगा NSA, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पटना/नयी दिल्ली : तमिलनाडु फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप पर अब राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी NSA के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है। बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में तमिलनाडु पुलिस ने कश्यप पर NSA की धाराएं लगा दी हैं।

मदुरई एसपी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मनीष कश्यप को NSA अधिनियम के तहत ही हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मनीष कश्यप को तमिलनाडु में पेशी के बाद 19 अप्रैल तक 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कश्यप इस समय मदुरई केंद्रीय जेल में बंद है।

तमिलनाडु पुलिस को मनीष कश्यप की रिमांड की अवधि पूरी हो गई थी। उसे फिर अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने आगे रिमांड नहीं बढ़ाया और मनीष को अगले 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।