Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

NRC व CAA को हथियार बना मैदान में कूदेगा राजद

पटना : वैशाली में गृह मंत्री अमित शाह की दहाड़ के बाद बिहार की राजनीति करवट बदलने लगी है। राजद ने फरवरी से अपनी चुनावी यात्रा के शुरूआत की घोषणा करते हुए सीमांचल में राजनीतिक हथौड़ा मारना शुरू कर दिया है।

सीमांचल से शुरू होगी जागरण यात्रा

अभी यह नहीं तय हो पाया है कि या़त्रा की शुरूआत पूर्णिया से होगी अथवा किशनगंज से। हालांकि पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश देना शुरू कर दिया है कि CAA और NRC को हथियार बनाना शुरू कर दें। पार्टी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पूरा देश NRC और सीएए पर प्रतिकूल प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगा है। ऐसे में यह मौका है खुद को साबित कर संविधान का असली रक्षक बताने का।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी कार्यकर्ता व नेता अपने-अपने क्षेत्र में कमर कस लें। दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार राजद महागठबंधन के नेताओं का एक वृहत सम्मेलन बुलाने पर विचार कर रहा है। इसमें वाम दल के सिद्धांतकार सीताराम येचुरी सहित समान विचार वाली पार्टियों को बुलाने का मन बनाया गया है। सम्मेलन की तिथि भी अभी तय नहीं हुई है।

दूसरी ओर पार्टी ने नये युवकों को जोड़ने का संकल्प दुहराते हुए कहा है कि साफ-सुथरी छवि के युवकों की पार्टी में भागीदारी से राजनीति स्वच्छ होगी।