पटना : प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज ट्वीट कर नसीहत वाला धन्यवाद दिया। विधानसभा से NRC और NPR के खिलाफ प्रस्ताव पास कराने के लिए नीतीश की प्रशंसा करते हुए उन्होंने लिखा कि अब देखना है कि आप कब तक अपने स्टैंड पर कायम रहते हैं। पीके ने ट्वीट में कहा—एनपीआर और एनआरसी के अलावा भी बिहार में कई मुद्दे हैं, जिनपर ध्यान देने की जरूरत है। यह देखना होगा कि राज्य में सामाजिक सौहार्द बना रहे। हम—आप सिर्फ भरोसा कर सकते हैं कि आप अपने स्टैंड पर बने रहेंगे।
https://twitter.com/PrashantKishor/status/1232522657335132162
स्पष्ट है कि प्रशांत किशोर अब भी मुख्यमंत्री के स्टैंड को लेकर निश्चिंत नहीं हैं। चूंकि नीतीश कुमार राजद और भाजपा के बीच राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर डोलते रहे हैं, इसलिए प्रशांत किशोर ने NRC और NPR के खिलाफ पारित उनके इस प्रस्ताव पर ‘दूध का जला…’ वाली प्रतिक्रिया दी। पीके शायद यह भी सोच रहे होंगे कि जब यही करना था, तो उनका कसूर क्या था? क्यों उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया।
विदित हो कि कल सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को विस में पारित कराया गया। डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बजट भाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने एनआरसी लागू नहीं करने संबंधी प्रस्ताव दिया, जिस पर सभी दलों ने सहमति जताई।
जदयू में रहने के दौरान प्रशांत किशोर लगातार सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे थे। उन्होंने नीतीश से यह मांग भी की थी कि बिहार में किसी भी हाल में सीएए और एनआरसी लागू नहीं हो। अब ताजा परिस्थिति में जहां सीएए को नीतीश ने खुला समर्थन दे दिया वहीं एनआरसी और एनपीआर पर प्रस्ताव पास कर एक तीर से कई निशाने साध लिये।