NRC पर नीतीश के दो मंत्रियों की जंग में कूदे तेजस्वी

0

पटना : एनआरसी मुद्दे पर बिहार सरकार के दो मंत्रियों ने आज खुलकर, लेकिन अलग—अलग ताल ठोंका। भाजपा नेता और मंत्री विनोद सिंह ने बिहार में इसे सख्ती से लागू करने की मांग उठाई तो जदयू नेता और मंत्री श्याम रजक ने इसका विरोध करते हुए आरएसएस पर हमला बोल दिया। एनआरसी पर बिहार सरकार के मंत्रियों के अलग—अलग सुर के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एनआरसी की रिपोर्ट में गड़बड़ी है। इसमें हिंदुओं को भी बाहर कर दिया गया है। वे अब कहां जायेंगे।

भाजपा कोटे के कैबिनेट मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि सीमांचल और कोशी इलाके के कई जिलों में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद हैं। उन्हें बाहर करना चाहिए। ऐसे घुसपैठ करने वाले लोगों के लिए ही एनआरसी लागू किया जा रहा है। यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। फिर बिहार इससे अलग कैसे रह सकता है। विनोद सिंह ने कहा कि बिहार में जो लोग एनआरसी का विरोध कर रहे हैं, वो ही इस बात को समझें कि क्यों विरोध कर रहे हैं।

swatva

उधर एनआरसी पर भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर भड़के नीतीश सरकार के मंत्री और जदयू नेता श्याम रजक ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह भड़काऊ राजनीति है। बिहार में एनआरसी की मांग करने वाले अपना उद्भव स्थल याद करें। बिहार में कोई अवैध घुसपैठिया नहीं है। हालांकि सवाल ये है कि जब असम में एनआरसी की फाइनल लिस्ट पर बीजेपी में भी एकमत नहीं है तो बिहार में इसपर सियासत क्यों शुरू हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here