पटना : सोशल मीडिया पर आज एक सरकारी चिट्ठी के वायरल होने के बाद सियासी हलके में तूफान उठ खड़ा हुआ है। तेजी से वायरल हो रही यह चिट्ठी मोकामा बीडीओ की तरफ से जारी की गई बताई जा रही है और इसमें शिक्षकों को NRC को लेकर ड्यूटी के लिए निर्देश दिया गया है। वायरल होने के बाद इस चिट्ठी का स्क्रिन शॉट लगाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट के जरिये नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। तेजस्वी, मांझी और कुशवाहा सभी ने एक स्वर से बिहार में NRC पर काम शुरू हो जाने का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार को राज्य की जनता से झूठ बोलने वाला करार दिया।
लेवी के दो लाख के साथ औरंगाबाद में खूंखार नक्सली गिरफ्तार
तेजस्वी यादव ने मोकामा बीडीओ का लेटर ट्वीट करते हुए लिखा कि NRC-NPR पर नीतीश जी का सफ़ेद झूठ पकड़ा गया। बिहार में NRC-NPR का काम शुरू हो चुका है। अभी NPR का कार्य किसी भी प्रदेश में शुरू नहीं हुआ है लेकिन बिहार में NRC की प्रक्रिया नीतीश जी ने शुरू कर दी। अब आपको तय करना है असली संघी कौन है?
इससे पहले रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने भी यही चिट्ठी ट्वीट कर नीतीश सरकार को जनता को भ्रम में डालने वाला बताया था। वायरल चिट्ठी में मोकामा बीडीओ के आदेश से दो शिक्षकों की ड्यूटी NRC को लेकर लगाई है।