Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

एनपीआर पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें नीतीश : राजद

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के द्वारा 15 मई के बाद से बिहार में एनपीआर लागू करने की बात कहे जाने के बाद राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज बजाप्ता प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से बिहार मे एनपीआर लागू करने की घोषणा की है। सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार आगामी 15 मई से बिहार में एनपीआर लागू करने जा रही है। राजद नेता ने कहा कि क्या मोदी के बयान को राज्य सरकार का बयान माना जाए । इसलिए इस पर स्वयं मुख्यमंत्री को हीं स्थिति स्पष्ट करना होगा।

श्याम रजक के बयान का महत्व नहीं

राजद नेता ने आरोप लगाया है कि इतने गंभीर विषय पर मुख्यमंत्री की चुप्पी उनके दोहरे और अवसरवादी चरित्र को उजागर करता है। बिहार की जनता उनके दोहरे चरित्र को अच्छी तरह से समझ चुकी है। इनके लिए नीति और सिद्धांत कोई मायने नहीं रखता, उन्हें केवल किसी प्रकार सत्ता चाहिए। राजद नेता ने कहा कि एनपीआर और सीएए के खिलाफ 5 जनवरी को प्रदेश के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार का पुतला जलाया जाएगा और 11 जनवरी को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा ।