Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

अब ऑटो में सफर करने के लिए देना होगा अधिक किराया

पटना : बिहार की राजधानी पटना में ऑटो एसोसिएशन की बैठक के बाद लिए गए फैसले राजधानी वासियों को ऑटो में सफर करने के लिए महंगाई का बोझ थोड़ा अधिक उठाना पड़ेगा।

दरसअल, ऑटो चालक संघ ने किराए में 30 प्रतिशत वृद्धि करने की मांग रखी थी जिसके बाद बिहार परिवहन प्राधिकार ने ऑटो का किराया निर्धारित कर दिया है। इस संबंध में डीटीओ द्वारा पत्र भी जारी कर दिया जाएगा।

बिहार राज्य ऑटो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि साल 2013 से सरकार की तरफ से ऑटो का किराया नहीं निर्धारित किया गया था। इसके बाद सरकार ने 30 प्रतिशत किराया बढ़ाया है। हालांकि उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऑटो चालक के साथ चल रहे आर्थिक परेशानियों को देखते हुए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि प्रति स्टॉपेज 1 से 3 रुपया किराया बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में डीटीओ के तरफ से पत्र आने का इंतजार किया जा रहा है।

इस बढ़े किराए से ऑटो में सफर करने वाले लोगों को थोड़ा और अधिक खर्च उठाना पड़ेगा। वर्तमान में न्यूनतम किराया 10 रुपया रखा गया है। लेकिन अब बढ़े किराए से न्यूनतम किराया 13 रुपया हो जाएगा।

इन रूट पर देना होगा अधिक किराया

वर्तमान में हनुमान नगर से पटना जंक्शन तक का किराया 15 रुपये ( पहले थे 12 रुपये कंकड़बाग से पटना जंक्शन का किराया 10 रुपये ( पहले थे 13 रुपये) पटना जंक्शन से बोरिंग रोड चौराहा का किराया 17 रुपये ( पहले थे 14 रुपये) पटना जंक्शन से राजापुर पुल का किराया 16 रुपये ( पहले थे 14 रुपये) पटना जंक्शन से पाटलिपुत्रा का किराया 19 रुपये ( पहले थे 17 रुपये) पटना जंक्शन हड़ताली मोड़ का किराया 14 रुपये ( पहले थे 12 रुपये) पटना जंक्शन से आशियाना का किराया 20 रुपये ( पहले थे 17 रुपये) पटना जंक्शन से गर्दनीबाग एक नम्बर का किराया 12 रुपये ( पहले थे 10 रुपये) पटना जंक्शन से राजेन्द्र नगर का किराया 12 रुपये ( पहले थे 10 रुपये) पटना जंक्शन से अगमकुआं का किराया 17 रूपये ( पहले थे 15 रुपये)