Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

अब कार में पिछली सीट वाले भी लगाएं सीट बेल्ट वरना बजेगा अलार्म और कटेगा चालान

नयी दिल्ली: हाल में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में हुई मौत के बाद अब केंद्र सरकार सड़क परिवहन में सीट बेल्ट को लेकर नियम और कड़े करने जा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कहा कि अब पीछे बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। पिछली सीट पर बैठने वाले यत्रियों को सीट बेल्ट लगाना जरूरी होगा वरना उन्हें फाइन भरना होगा। इस बारे में दो से तीन दिन के भीतर सरकार आदेश जारी कर देगी।

साइरस मिस्त्री की तीन दिन पूर्व रविवार को महाराष्ट्र में हुए एक भीषण कार हादसे में मौत हो गई थी। वे पिछली सीट पर बैठे हुए थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। मंत्री गडकरी ने बताया कि अगर पिछली सीट पर बैठने वाला यात्री अब सीट बेल्ट नहीं लगाएगा तो उसका चालान काटा जाएगा।

सीट बेल्ट न लगाने पर पहले अलार्म बजेगा और इसके बाद चालान काटा जाएगा। इस बारे में दो से तीन दिन के भीतर सरकार आदेश जारी कर देगी।सरकार का यह आदेश सभी तरह की गाड़ियों पर लागू होगा। गाड़ी छोटी हो या बड़ी, सभी में बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा।