अब जाम के कारण नहीं रुकेगी शादी, बनाई जा रही कार्य योजना
पटना : राजधानी पटना में जीरो माइल पर लगने वाले भीषण जाम का मामला बिहार विधान परिषद में जमकर उठा। बिहार विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल में कई सदस्यों ने आरोप लगाया कि राजधानी में प्रवेश और राजधानी से निकलने के दौरान ज़ीरो माइल पर भीषण जाम लगने के कारण लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है।
इसको लेकर भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि जीरो माइल इलाके में सड़कों का चौड़ीकरण होने के बावजूद जाम लगा रहता है। उन्होंने कहा दरअसल यहां पर पुलिस जाम लगाकर वसूली करती है। इसके कारण ही भारी वाहनों की कतार लगी रहती है, इससे जाम की समस्या पैदा होती है। उन्होंने कहा कि पटना से निकलने के रास्ते में जाम की समस्या ऐसी है कि दूल्हे भी जाम में फंस जाते हैं और बारात फंसी होने के कारण कई लोगों की शादियां तक नहीं हो पाती।
इसको लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हर जिले से बाई पास और जीरोमाइल में जाम न लगे इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। नितिन नवीन ने कहा है कि पासवान चौक पर लगने वाले जाम से लोगों को अगले कुछ वर्षों में मुक्ति मिल जाएगी, क्योंकि वहां फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव है।