Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

‘अनजाने में हुई गलती अब माफ कीजिए ‘

पटना : अपने भाई को वीआईपी ट्रीटमेंट दिलाने को लेकर घिरे बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य मंत्री मुकेश साहनी की क्लास लग गई है। विपक्ष द्वारा लगातार उन पर सवाल उठाया जा रहा है। वहीं अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार मीडिया के सामने अपनी बात रखी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुकेश साहनी से गलती हुई है उनको भी इस बात का एहसास हो गया है। उन्होंने जानबूझकर कुछ नहीं किया बल्कि अनजाने में ऐसा हुआ है।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के कॉलेज में आयोजित एक कार्यकर्म में शामिल हुए थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई तो मुझे आश्चर्य हुआ और मैंने तुरंत मुकेश साहनी को बुलाकर इस मामले की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुकेश सहनी कुछ पुराने मामलों का उदाहरण दे रहे थे। लेकिन मैंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब किसी को कार्यक्रम में बुलाया जाता है तभी वह शामिल होता है किसी भी पार्टी का नेता या कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रह सकता है लेकिन कोई औपचारिक भूमिका नहीं निभा सकता है। उन्होंने अपनी गलती मान ली है अब उनको इस मामले में माफ कर दिया जाए।

जानकारी हो कि हाजीपुर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री मुकेश साहनी के सरकारी गाड़ी से उनके भाई पहुंचे थे। इसको लेकर विपक्ष उनकी बर्खास्तगी का मांग कर रहा है।