Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अर्थ देश-विदेश

अब ATM से बिना कार्ड होगी नकद निकासी, RBI ला रहा नया नियम

नयी दिल्ली : अब बहुत जल्दी आपको पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का उपयोग कर एटीएम से कार्डलेस नकद निकासी कर सकेंगे। इस संबंध में आरबीआई नकद निकासी का एक नया नियम ला रहा है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बारे में खुद जानकारी दी।

UPI के माध्यम से ​एटीएम से होगी कार्डलेस निकासी

रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बताया कि एक प्रस्ताव रखा गया है जिसमें UPI के माध्यम से एटीएम से कार्डलेस नकद निकासी संभव होगा। अभी यह सुविधा कुछ ही बैंकों तक सीमित है। यह भी बताया गया कि कार्डलेस नकद निकासी लेनदेन शुरू करने के बाद स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग, डिवाइस से छेड़छाड़ आदि जैसी धोखाधड़ी रोकने में भी मदद मिलेगी। इस नये सिस्टम में कस्टमर ऑथराइजेशन का उपयोग किया जायेगा और लेनदेन एटीएम के माध्यम से ही होगा।

कार्डलेस नकद निकासी सुविधा के तहत एक व्यक्ति एटीएम पर किसी भी डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना नकद निकाल सकेगा। कार्डलेस निकासी में 100 रुपए सेे लेकर अधिकतम 10 हजार रुपए प्रति दिन या 25 हजार प्रति माह एक व्यक्ति निकाल पायेगा।