Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending चम्पारण बिहार अपडेट

अब बेतिया में बेगूसराय वाली फायरिंग, वार्ड सदस्य समेत 6 को मारी गोली

पटना : बिहार में जबसे नीतीश कुमार ने राजद संग हाथ मिलाया और महागठबंधन की नई सरकार बनाई है, तभी से क्राइम उनके बूते से बाहर बेलगाम हो गया है। आज गुरुवार की सुबह बेतिया में बेगूसराय जैसा अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया। बेतिया से 20 किलोमीटर दूर योगापट्टी थाना इलाके के गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव में सुबह अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 6 लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

जानकारी के अनुसार घर में घुसकर व फिर बाहर की गई इस अंधाधुंध फायरिंग में वार्ड सदस्य सहित 6 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि फायरिंग के बाद वापस जाते अपराधियों का ग्रामीणों ने पीछा किया और एक गन्ने में खेत में उन्हें घेर लिया। भागा—भागी के बीच ग्रामीणों ने एक अपराधी को पिस्टल सहित पकड़ लिया और बाद में पहुंची पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है। घायलों में डुमरी पंचायत के वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, उनके भाई विजय कुमार पटेल, ग्रामीण सुधन मांझी, रुस्तम मियां और दो अन्य लोग शामिल हैं। वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल के बारे में कहा जा रहा कि उनकी हालत बेहद गंभीर है। उन्हें गले में गोली लगी है।