बिहार के सभी विवि में अब 4 वर्षीय स्नातक, राजभवन ने लिया निर्णय

0

पटना : बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में अब इसी साल से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत चार वर्षीय स्नातक डिग्री पढ़ाई होगी। इस संबंध में राजभवन में महामहिम राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई एक हाईलेवल बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश के सभी विवि के कुलपति और वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। गवर्नर हाउस की तरफ से बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के गाइडलाइन पर यह निर्णय लिया गया।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के गाइडलाइन पर निर्णय

अब प्रदेश के सभी विवि में तीन वर्षीय स्नातक की जगह सीबीसीएस और सेमेस्टर प्रणाली वाला चार वर्षीय स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम लागू होगा। इसे शैक्षणिक सत्र 2023-27 से ही शुरू कर दिया जाएगा। कोर्स की संरचना एवं प्रथम वर्ष के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने हेतु कमेटी गठित होगी जो शीघ्र अपना कार्य पूरा करेगी।

swatva

एक ही समय पर सभी कार्य सम्पन्न करने होंगे

बैठक में एकेडमिक कैलेंडर बनाने का भी फैसला हुआ। बताया गया कि इस सत्र में विश्वविद्यालय स्तर पर ही नामांकन लिया जाएगा। लेकिन सभी विवि को एक ही समय पर इससे जुड़े सारे काम निपटाने होंगे। इसके लिए टाईम लाइन का निर्धारण राजभवन करेगा। लेकिन इसके बाद के अगले सत्र से नामांकन की केन्द्रीकृत प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

क्या है सीबीसीएस सिस्टम और इसका सिलेबस

सीबीसीएस के तहत पूरा स्नातक सिलेबस आठ सेमेस्टर में बंटा रहेगा। इसमें प्रत्येक साल दो सेमेस्टर पूरे करने होंगे और इसके बाद दोनों सेमेस्टर का प्रमाणपत्र छात्रों को दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here