Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, 15 को मतदान

पटना : बिहार में पैक्सो के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दि गई है। इस बार 1511पैक्सो के चुनाव होने हैं। अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार 30 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक का रखा गया है। वहीं 6 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी दिया जाएगा। वहीं मतदान की तिथि 15 फरवरी को निर्धारित किया गया है।

मतदान 15 फरवरी को सुबह 6:30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक होगा। इसके साथ ही मतगणना भी उसी दिन संध्या में कर दि जाएगी। वहीं निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया 17 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी।

जानकारी हो कि पैक्स सदस्य ही चुनाव में प्रत्याशी और मतदाता होते हैं। वहीं चुनाव को लेकर सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वह 25 जनवरी तक अपने स्तर पर आब्जर्वर की नियुक्ति कर दें। साथ ही उन्हें बोला गया है कि नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान का वक्त सुबह 7 बजे से 2 बजे तक तय किया जा सकता है। इस चुनाव में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 2, पिछड़े वर्ग के लिए 2 और अति पिछड़े वर्ग के लिए 2 स्थान रिजर्व होंगे।