IRCTC घोटाले में कोर्ट से तेजस्वी को नोटिस, क्यों न रद्द करें जमानत
नयी दिल्ली: रेलवे टेंडर घोटाले में विशेष अदालत ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर उनसे पूछा है कि क्यों नहीं उनकी इस मामले में दी गई जमानत को रद्द कर दिया जाए। आईआरसीटीसी घोटाले में सीबीआई ने विशेष अदालत से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने की मांग की है।
सीबीआई ने कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में कहा है कि तेजस्वी यादव मामले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसपर कोर्ट ने नोटिस जारी कर तेजस्वी यादव से पूछा है कि सीबीआई की याचिका को देखते हुए क्यों न उनकी जमानत रद्द कर दी जाए। अदालत ने यादव को जवाब देने के लिए तलब भी किया है।
आईआरसीटीसी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है और इस मामले में तेजस्वी फिलहाल जमानत पर हैं। सीबीआई ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तेजस्वी की जमानत को रद्द करना जरूरी बताया है। जांच एजेंसी को आशंका है कि वे इस मामले के कई गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। जांच एजेंसी ने कोर्ट से तेजस्वी द्वारा खुलेआम प्रेस के सामने सीबीआई अधिकारियों को धमकाने का भी जिक्र किया है।