कामयाब होने के बाद ऊपर बने रहना सब को नहीं आता – आरसीपी 

0

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी की टूट को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है। आरसीपी सिंह ने कहा कि चिराग पासवान ने वहीं काटा है जो उन्होंने बोया था।

आरसीपी सिंह ने चिराग पासवान पर इशारों ही इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि रामविलास पासवान ने सैद्धांतिक तौर पर गठबंधन धर्म का हमेशा पालन किया। चाहे 2019 में लोकसभा का चुनाव हो या फिर कभी और रामविलास पासवान कभी घटक दलों के साथ गलत बर्ताव नहीं करते थे। जोड़-तोड़ की राजनीति उनके चरित्र में नहीं थी लेकिन चिराग पासवान में इसके उलट बीते विधानसभा चुनाव में जिस तरह का काम किया, उसको लेकर खुद उनकी पार्टी के सांसद नाराज थे।

swatva

नकारात्मक राजनीति कर रहे थे चिराग पासवान

आरसीपी सिंह ने कहा कि चिराग पासवान नकारात्मक राजनीति कर रहे थे और इसी कारण अब वह हाशिए पर आ गए हैं। तभी सभी सांसदों ने उनसे किनाराकर रहे थे और इसी कारण अब वह हाशिए पर आ गए हैं। तभी सभी सांसदों ने उनसे किनारा कर लिया है।

कामयाबी सब को हजम नहीं होती

आरसीपी सिंह ने कहा कि कामयाबी सब को हजम नहीं होती। आप कामयाब हो सकते हैं लेकिन कामयाब होने के बाद ऊपर बने रहना सब को नहीं आता। चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो काम किया, उसको लेकर हर जगह नाराजगी थी और अब उसी का परिणाम है कि उनकी पार्टी में टूट हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here