बिहार में ‘डबल इंजन’नही बल्कि ‘ट्रबल इंजन’ की सरकार – तेजस्वी
पटना : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा शनिवार से डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसी दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।तेजस्वी ने कहा कि राजद बिहार सदन की सबसे बड़ी पार्टी है।अब सबसे अधिक सदस्य वाली पार्टी भी बन जाएगी। राजद राज्य में तमाम कार्यकर्ताओ को मजबूती से सदस्य बनाएगी। जो राजद को वोट दिए है या नहीं दिए है उसे भी सदस्य बनाया जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कितना विकास हो रहा है यह नीति आयोग के रिपोर्ट में दिख गया है। साथ ही एनडीए के दोनों दल जेडीयू और बीजेपी आपस मे उलझे हुए है। यह डबल इंजन नही बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार सरकार का चेहरा है और पूरी तरह फेल है।
तेजस्वी ने सवाल किया कि नीतीश कुमार बताये की 19 लाख रोजगार देने के लिए नीतीश जी के पास क्या ब्लूप्रिंट है। नल का जल योजना सिर्फ भ्रष्टाचार की योजना है।
जब मैं कुंवारा था तभी से हो रही बात
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना को लेकर कहा था कि सभी दल के नेताओं के साथ बैठकर फैसला लिया जाएगा, लेकिन यह बैठक आज तक नहीं हुई है। तेजस्वी यादव ने इस पर चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि जब मैं कुंवारा था तभी से जातीय जनगणना को लेकर बात की जा रही थी आज तो मैं शादीशुदा हो गया हूं फिर भी इसको लेकर बैठक नहीं हुई।
वहीं, हिजाब विवाद को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे देश में महौल खराब किया जा रहा है। हिजाब कोई मुद्दा नहीं है। छात्र-छात्राएं विद्यालय में पढ़ने और अपना कैरियर बनाने जाते हैं वह राजनीति करने नहीं जाते।