नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बस्ती बिगहा बाजार में आज गुरुवार की सुबह यूपी नंबर का एक एंबुलेंस आया। जिससे कुछ महिला, कुछ पुरुष व कुछ बच्चे उतरे। उस वाहन पर पांच लोग सवार थे। जिससे स्थानीय बस्ती बिगहा बाजार निवासियों में कौतूहल का विषय बन गया है, एंबुलेंस से उतरते ही बाहर से आए लोगों से स्थानीय लोगों ने बात करना चाहा तो किसी भी व्यक्ति ने स्थानीय लोगों से बात नहीं किया जिसके बाद स्थानीय बाजार वासी ने वीडियो बनाकर स्थानीय पत्रकार को सूचना दिया उसके बाद पत्रकार ने स्थानीय प्रशासन को सूचित किया ।
मौजूद लोगों ने बताया कि यूपी नंबर एंबुलेंस से कोशला पंचायत की बभनौली गांव के पांच लोग उतरे और अपने गांव की ओर चले गए स्थानीय लोगों ने नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने को कहा लेकिन किसी ने भी उनका जवाब नहीं दिया और वह लोग अपने गांव बभनौली की ओर निकल गए। लोगो ने प्रशासन को सूचना दिया। जिसके बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्वास्थ्य कर्मी को सूचना देकर संबंधित व्यक्तियों का जांच करने का निर्देश दिया।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि बाहर से आए सभी लोगों का जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज के स्वास्थ्यकर्मी गांव जाकर स्वास्थ्य जांच किया।
इसकी सूचना मिलने पर डॉ रविभूषण प्रसाद,हेल्थ मैनेजर राहुल कुमार, लैब टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार,एएनएम पिंकी व रीना कुमारी गांव पहुचे,और सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच में किसी प्रकार कोरोना से सम्बंधित लक्षण नहीं पाए गए,वैसे सभी को घर मे ही 14 दिनों तक आइसोलेशन पर रहने का सलाह दिया गया। सभी दिल्ली के नोएडा से अपने गांव आये थे।
Comments are closed.