बिहार में रात 8 बजे तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, अब 700 से अधिक ट्रेनें कैंसिल
नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में बुलाए गए भारत बंद को लेकर अब देश के बिहार, यूपी, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली रूट पर चलने वाली कुल 700 से अधिक रेलगाड़ियों को रद्द करने की घोषणा की है। रेलवे ने यह कदम अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में जारी युवाओं के उपद्रव को देखते हुए उठाया।
रेलवे ने एक बयान में कहा कि आज सोमवार को भारत बंद के दौरान कई ट्रेनों के ट्रैक को युवा प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक कर दिया। जबकि बिहार समेत देशभर में आज 7 से 8 ट्रेनों के डिब्बों को फिर आग के हवाले कर देने की सूचना आई है। इसे देखते हुए सोमवार को 700 से अधिक ट्रेनों और बिहार में सुबह 5 बजे से रात के 8 बजे तक संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा रेलवे ने 28 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन बदलने और 22 को कुछ समय के लिए निरस्त करने की भी बात कही है।
रेलवे के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर देखें लिस्ट
अगर आज सोमवार को ट्रेन से यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो सफर पर जाने से पहले रेलवे के ट्वीटर अकाउंट पर एक बार जरुर चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन भी कैंसिल तो नहीं।इसके साथ ही आप की ट्रेन कैंसिल है या नहीं, उसकी जानकारी के लिए आप एनटीईएस की वेबसाइट पर जा कर जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को चुनने के बाद आप रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें। यहां आपको कैंसिल्ड ट्रेनों की पूरी लिस्ट लिख जाएगी।