9 जनवरी तक ठिठुरन से राहत नहीं, 19 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट
पटना : राजधानी पटना समेत समूचे बिहार के लोगों को अगले करीब 5 दिनों तक हाड़कंपाने वाली ठंड से छुटकारा नहीं मिलने वाला। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को राज्य के 19 जिलों में 48 घंटों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम केंद्र पटना के मुताबिक अभी 8 जनवरी तक बर्फीली हवाओं का सितम जारी रहेगा और ठंड बढ़ती जाएगी। 10 जनवरी के बाद ही लोगों को हाड़कंपा देने वाली ठिठुरन से थोड़ी राहत मिलने लगेगी। कहा गया कि बिहार में इस वर्ष की ठंड ने पिछले 10 साल का रिकार्ड ब्रेक कर दिया है।
कोहरे की चादर में लिपटा बिहार, टूटा रिकार्ड
राजधानी पटना में करीब पांच वर्ष पूर्व 2017 में ऐसी भीषण ठंड पड़ी थी। इस समय लगभग पूरा राज्य कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के वैशाली, मुजफ्फरपुर, चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, पूर्णिया समेत कुल 19 जिले इस समय भीषण ठंड की चपेट में हैं। इन जिलों के लिए अगले दो दिनों तक कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।
समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की पड़ रही सर्दी
इस समय पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बिहार, यूपी, एमपी, पश्चिम बंगाल समेत पूरे नॉर्थ इंडिया में घना कोहरा और सर्द हवा चल रही है। पहाड़ों में अभी भीषण बर्फबारी जारी है जिसका असर उत्तर भारत में दिख रहा है।