NDA सरकार में बिना RCP टैक्स के नहीं होता काम : तेजस्वी

0

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के दौरान पक्ष विपक्ष द्वारा लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों पर जोरदार हमला बोला है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि नीतीश सरकार में कुछ ऐसे लोग भी मंत्री बन गए हैं जिन्हें क ख ग घ या A B C D तक की जानकारी नहीं है। वहीं सीएम नीतीश हम लोग को हैं पढ़ने के लिए कह रहे हैं जबकि उनको पहले अपने मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को पढ़ाना चाहिए।

swatva

इसके आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा थ्री C की बात करते हैं लेकिन उनकी सरकार में पुलिस वालों को अपराधियों से डरना पड़ रहा है। अपराधी पुलिस वाले की हत्या कर देते हैं। शराबबंदी भगवान भरोसे है। नीतीश कुमार में जो आरसीपी टैक्स देता है उसका ही काम होता हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि थानेदार विधायक के साथ बदसलूकी करते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष की गई है। यह पार्टी का मामला नहीं बल्कि एक जनप्रतिनिधि के सम्मान की बात है।

मालूम हो कि कल बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सीपीआई के विधायक महबूब आलम के साथ थानेदार द्वारा बदसलूकी की गई थी जिसके बाद विपक्षी दलों द्वारा हंगामेदार विरोध किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here