Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

MLC चुनाव के परिणाम से कोई भी खुश नहीं,नीतीश ने कहा,आश्चर्यचकित करने वाले नतीजे

पटना : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय निकाय कोटे से हुए विधान परिषद चुनाव परिणाम को लेकर सवाल उठाया है।उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव को लेकर जो रिजल्ट आया है उससे वो खुद आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे सीटें थी जहां से उम्मीदवारों को अपने जीत का पूरा भरोसा था लेकिन परिणाम उनके विपरीत आया है।

बता दें कि, इससे पहले बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा था कि एनडीए की एकजुटता दिखती तो विधान परिषद चुनाव के परिणाम कुछ और होते। उन्होंने यहां तक कहा था कि बिहार भाजपा के कुछ नेताओं की अकारण बयानबाजी और बड़बोलेपन से मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यदि सही मायने में एनडीए में एकजुटता है तो यह दिखनी भी चाहिए।

वहीं, इसके बाद अब जदयू के सलमान नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के परिणाम से मैं खुद आश्चर्यचकित हूं। कई सीटों पर जहां उम्मीदवार जीत का दावा कर रहे थे वहां परिणाम एक दम उलट आए।

बता दें कि, इन चुनाव में धनबल जीत का सबसे मज़बूत या एकमात्र आधार होता हैं। इस चुनाव में जहां भाजपा 7 सीटों पर जीत मिली तो सहयोगी नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के मात्र पांच प्रत्याशी जीते। जिसमें मुज़फ़्फ़रपुर से दिनेश सिंह और भोजपुर से राधा चरण सेठ जैसे विजेता रहे जिन्होंने चुनाव का सारा प्रबंधन अपने कंधे पर ले रखा था। हालांकि एनडीए के एक और सहयोगी पशुपति पारस की लोक जनशक्ति का खाता खुल गया और वैशाली की सीट से इनके उम्मीदवार भूषण राय जीतने में कामयाब रहे।