सुशासन की सरकार में प्रशासन पर नियंत्रण नहीं, CM दे दें इस्तीफा
पटना : बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब माफिया द्वारा लगातार शराब का कारोबार किया जा रहा है। वहीं जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत के कारण राज सरकार लगातार घिरती जा रही है। जहरीली शराब को लेकर घटक दल के नेता के साथ साथ विपक्षी दलों के नेता भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इस बीच लोजपा ने बिहार के मुखिया से इस्तीफा तक की मांग कर दी है।
लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में तेजी से बढ़ते शराब कारोबारी की संख्या और शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब के हो रहे व्यापार को लेकर कहा कि यदि मुख्यमंत्री सच में बिहार का भला चाहते तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें।
लोजपा के प्रवक्ता ने कहा कि प्रशासनिक महकमे के लोग भी शराब कारोबार में शामिल है। सही मायने में शराब का व्यापार प्रशासन के संरक्षण में ही फल फूल रहा है। नीतीश कुमार का अपनी प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है ऐसे में बेहतर है कि वह अपनी पद से इस्तीफा दे दें।
लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी नैतिकता बची हुई है तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें और नए मुख्यमंत्री को यह फैसला लेने दें की बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहेगी या नहीं।