नारायण मेडिकल कॉलेज में ‘फोरेंसिक मेडिसिन’ पर राष्ट्रीय सेमिनार
सासाराम : बिहार में पहली बार फोरेंसिक मेडिसिन तथा टॉक्सिकोलॉजी पर एक राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। रोहतास जिलांतर्गत सासाराम के निकट जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन 15 एवं 16 सितंबर को किया गया है। इसमें देश—विदेश से फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी के विशेषज्ञ अपने अनुभवों और विचारों को रखेंगे।
गौरतलब है कि आईसीएफएमटी का बिहार में होने वाला यह अपनी तरह का पहला कान्फ्रेंस है। कान्फ्रेंस का टॉपिक ‘अवेयरनेस टूआर्ड्स पॉक्सो एक्ट एवं लॉ टूआर्ड्स प्रिवेंशन आॅफ डॉमेस्टिक वायलेंस : ए मस्ट इन टूडेज टाइम’ है। प्रथम दिन 15 सितंबर को उद्घाटन सत्र का शुभारंभ 12 बजे दिन में नारायण मेडिकल कॉलेज परिसर में किया जाएगा।