Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

नित्यानंद राय से मिले जर्मनी व फ़्रांस के राजनयिक

पटना : बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय से जर्मनी एवं फ़्रांस दूतावास के राजनियक मुलाकात करने प्रदेश पार्टी मुख्यालय पहुंचे। श्री राय ने दोनों राजनियकों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। देश-प्रदेश की सामाजिक-राजनीतिक व आर्थिक हालात पर परस्पर संवाद का आदान-प्रदान हुआ और भाजपा संगठन की नीतियों एवं कार्यप्रणाली पर भी चर्चा हुई।
फ़्रांस और जर्मनी के काउंसिल जनरल क्रमशः वर्जिनी कोर्तेवल (Virginie CORTEVAL) और माईकल फीनर (Michael Feiner) ने भारत के प्रति अपनी भावना का इज़हार किया और खासकर बिहार के विकास को लेकर अपनी गंभीर रूचि दिखाई।

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने राजनियकों से बातचीत में केंद्र सरकार की कई जननोन्मुखी योजनाओं के बारे में बताया कि कैसे समाज में जमीनी स्तर पर बिजली, शौचालय, जनसुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, महिला व बाल विकास के क्षेत्र, कृषि, सड़क आदि क्षेत्र में बड़े बदलाव की चर्चा की। साथ ही बिहार में हो रहे सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव के बारे में बताया गया। श्री नित्यानद राय ने बिहार भाजपा के संगठन विस्तार के बारे में बताया कि किस प्रकार पार्टी बूथ स्तर पर अपना संगठन स्थापित करने में सफल रही है जिसकी बुनियाद पर लोकसभा चुनाव में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी।

इस मुलाकात के दौरान बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री देवेश कुमार, दूतावास की प्रेस सहयोगी अंजिता रायचौधरी, बिहार भाजपा के प्रवक्ता श्री निखिल आनंद, कुमार क्रांति भी मौजूद थे।