Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट वैशाली समस्तीपुर

नित्यानंद ने पातेपुर का किया तूफानी दौरा, कई शिलान्यास किए

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अपनी तमाम व्यस्तताओं के बीच आज का दिन अपने लोकसभा क्षेत्र उजियारपुर के पातेपुर विधानसभा के गांव—गलियों को समर्पित किया। 28 जनवरी के पूरे दिन वे पातेपुर के गांवों में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करते रहे। अपने सांसद के आने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग उनसे मिलने आ रहे थे। अपने नेता को अपने बीच पाकर समर्थकों व कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखा। सबसे व्यक्तिगत तौर पर मिलना, उनका हाल-चाल पूछना नित्यानंद के व्यवहार व व्यक्तित्व की विशेषता है।
पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के जंदाहा प्रखण्ड स्थित अदलपुर पंचायत में उन्होंने स्वस्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करके भारत को विश्व का महान देश बनाना चाहती है। हमारा यह सपना तभी साकार होगा जब हमारे देश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ हो। हम स्वस्थ रहें इसके लिए स्वच्छता को अपने व्यवहार व संस्कार का अंग बनाना होगा। हमें ऐसा वातावरण बनाना है जिसमें कोई बीमार ही नहीं पड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छाग्रह इसी सोच को व्यवहार में उतारने की पहल है। यह संकल्प हम सबके प्रयास से पूर्ण होगा।
श्री राय ने नीलो पंचायत स्थित विद्यालय में कमरा, सीढ़ी एवं शौचालय निर्माण का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने पातेपुर के दवैच्छ पंचायत में शौचालय व सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। मन्दईडीह पंचायत में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। पातेपुर के रामचंद्र उच्च विद्यालय मे कमरा निर्माण का शिलान्यास किया। तिसिऔता हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्षा के निर्माण का शिलान्यास भी उन्होंने आज ही किया। नारी पंचायत मे उप स्वस्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास कर उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग पूरी कर दी। सिमरवरा पंचायत के रमौली मे सड़क का शिलान्यास उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी रामजन्म सिंह के करकमलों से कराते हुए कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछाावर करने वालों के प्रति नई पीढ़ी में कृतज्ञता का भाव रहना चाहिए।

कौशल पाठक