पटना : 2024 के संसदीय चुनाव को लेकर पटना में 12 जून को तय विपक्षी एकता की बैठक टल गई है। आगामी चुनाव में पीएम मोदी का मुकाबला एकजुट होकर करने के एजेंडे के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में अपना सबकुछ झोंक रहे थे। लेकिन आज सोमवार को उन्होंने खुद इसे टालने की बात कही। उन्होंने कहा कि 12 तारीख को जो बैठक होने वाली थी वो अभी नहीं होगी।
वजह बताते हुए नीतीश ने कहा कि चूंकि विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के नेता अभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्त हैं, इसलिए वे इस बैठक में आने में असमर्थ हैं। बाद में किसी और डेट पर विपक्षी दलों की इस बैठक को किया जाएगा। जो नेता इस बैठक के लिए अभी उपलब्ध नहीं हो सकते उनमें राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, डीएमके नेता एमके स्टालीन आदि प्रमुख हैं।