विजय सिंह की मौत पर नीतीश के मंत्री का पोस्ट वायरल, हिसाब बराबर

0

पटना : राजधानी पटना में पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा नेता विजय सिंह की मौत के बाद नीतीश सरकार में मंत्री और राजद नेता जितेंद्र राय का एक फेसबुक पोस्ट आज शुक्रवार को काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि भाजपा के विधानसभा मार्च पर हुए लाठीचार्ज से अब हिसाब बराबर हो गया है। जहां बीजेपी लाठीचार्ज और अपने नेता की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदारी ठहरा रही है, वहीं मंत्री जितेंद्र राय भी अपने पोस्ट में इसे बदले की कार्रवाई बता हिसाब बराबर करने की बात कबूल रहे हैं। मंत्री के इस पोस्ट को लेकर बिहार में सियासत काफी गरम है।

मंत्री जितेंद्र राय ने अपने पोस्ट में ये लिखा

नीतीश सरकार में शामिल आरजेडी कोटे के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने फेसबुक पर लिखा-‘वह भी एक दिन था। ऐसी ही घटना हुई थी जब हमारे लोगों को लाठी डंडों से पीटा गया था। आदरणीय तेजस्वी यादव जी ने उस समय कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो हम भी पलटवार करेंगे। आज वह दिन है जब हिसाब बराबर किया गया है। हमारे नेता अपने लोगों का ख्याल रखते हैं और अपनी भावना को अंजाम भी देते हैं। आप हैं तो हम हैं। आप पर हुए हर प्रहार का पूरा पलटवार किया जाएगा। जय राजद, जय तेजस्वी।’

swatva

राजद मंत्री के पोस्ट ने बता दिया सच : भाजपा

बिहार में मंत्री का यह फेसबुक पोस्ट आज काफी वायरल हो रहा है। मंत्री ने पोस्ट लिखने के बाद जब बवाल बढ़ने लगा तो इसे हटा लिया। लेकिन तब तक उनके इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट यूजर्स ने ​ले लिया और इसे वायरल कर दिया। भाजपा की तरफ से राजद मंत्री के इस पोस्ट पर कहा गया कि तेजस्वी भले झूठ बोलें, लेकिन बिहार सरकार में मंत्री जितेंद्र राय ने सच कबूल लिया है। नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार ने बर्बरता पूर्वक भाजपा नेता विजय सिंह की हत्या की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here