नीतीश की नीयत ठीक नहीं, बिहार के हितों की कर रहे अनदेखी

0

पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधान मंडल बजट सत्र शुरू होने से पहले नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने बिहार से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार की कार्य पद्धति पर सवाल उठाया है।

तेजस्वी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि नीतीश कुमार किससे विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं? केंद्र में भाजपा की सरकार है और बिहार में भाजपा ही नीतीश सरकार की प्रमुख साझीदार है ऐसे में नीतीश कुमार किससे विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं यह उनको बताना चाहिए।

swatva

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार संसद में कहती है कि बिहार सरकार बजट का पैसा खर्च नहीं कर पा रही है। तेजस्वी ने राज्य सरकार की कार्य पद्धति पर सवाल करते हुए कहा की सरकार बिहार के हित में काम नहीं कर रही है। बिहार में कानून-व्यवस्था नहीं है।

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना पर अभी तक सर्वदलीय बैठक न होने पर भी सरकार की मंशा पर सवाल किया। उन्होंने कहा, सीएम नीतीश ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना नहीं कराया तो बिहार सरकार अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगी। अब केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना से इंकार कर दिया है लेकिन अभी तक नीतीश सरकार इस दिशा में नहीं बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सर्वदलीय बैठक के नाम पर टाल-मटोल कर रहे हैं। पिछले कई महीनों से सर्वदलीय बैठक होने की सिर्फ बात की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here