Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

RCP सिंह पर नीतीश की चोट-दर-चोट, अब पटना में बंगला कराया खाली

नयी दिल्ली/पटना : नीतीश कुमार की बेरुखी से परेशान केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह के ग्रह-नक्षत्र आजकल काफी खराब चल रहे हैं। पहले पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट नहीं दिया जिसके बाद उनके केंद्रीय मंत्री पद पर भी तलवार लटक गई। अब बिहार की नीतीश सरकार ने आरसीपी सिंह को एक और तगड़ा झटका देते हुए उनसे पटना वाला सरकारी बंगला खाली करा लिया।

मुख्य सचिव को आवंटित किया बंगला

जानकारी के अनुसार राजधानी पटना मुख्यमंत्री आवास के निकट जिस 7 स्ट्रैंड रोड वाले बंगले में आरसीपी सिंह अभी तक रह रहे थे उसे मुख्य सचिव को आवंटित कर दिया है। फिलहाल आरसीपी राज्य सभा एमपी हैं और उनका कार्यकाल जुलाई माह में पूरा हो रहा है। माना जा रहा कि भाजपा से निकटता के कारण आरसीपी सिंह नीतीश की बेरुखी झेल रहे हैं और इसीलिए उन्हें इसबार उच्च सदन का टिकट नहीं दिया गया।

7-स्ट्रैंड रोड वाले बंगले में आरसीपी सिंह पिछले 10 वर्षों से रह रहे थे। अब यह बंगला मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को दे दिया गया है। हालांकि आरसीपी सिंह भी इस बंगले में बिना आवंटन के ही रह रहे थे क्योंकि यह बंगला बीजेपी के एक एमएलसी के नाम आवंटित था जो पटना में ही अपने मकान में रह रहे हैं।