नीतीश के करीबी अतिपिछड़ा वर्ग नेता ने छोड़ी JDU, BJP में शामिल होंगे
पटना : महागठबंधन सरकार बनाने के लिए राजद से दोस्ती करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काफी भारी पड़ रहा है। नीतीश कुमार के एक और काफी करीबी नेता प्रमोद चंद्रवंशी ने उनका साथ छोड़ते हुए भाजपा में जाने का ऐलान कर दिया है। प्रमोद चंद्रवंशी ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि राजद के साथ सरकार बनाकर नीतीश कुमार ने बिहार को फिर जंगलराज की ओर धकेल दिया है। हाल ही में चंद्रवंशी के भाई का मर्डर हुआ है जिसमें अब तक गिरफ्तारी न होने से वे सरकार और पार्टी से काफी नाराज चल रहे थे।
प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि पूरे बिहार में जंगलराज वाला माहौल बन गया है। ऐसे में पार्टी में रहना मेरे लिए संभव नहीं रहा और असहज महसूस कर रहा था। जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाउंगा। श्री चंद्रवंशी 2 अप्रैल को अमित शाह के बिहार दौरे के दौरान बीजेपी में बजाप्ता शामिल हो जायेंगे।
प्रमोद चंद्रवंशी अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं और उन्हें अबतक नीतीश कुमार अपनी पार्टी में अति पिछड़ा चेहरा के रूप में पेश करते रहे हैं। वे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं। राजद से जदयू की दोस्ती के बाद चंद्रवंशी का इस तरह पार्टी छोड़ना जदयू और नीतीश दोनों के लिए 2024 के आम चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है। प्रमोद चंद्रवंशी तीन बार जदयू टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और मगध एवं औरंगाबाद के अतिपिछड़े वोटबैंक पर इनकी मजबूत पकड़ बताई जाती है।