अग्निपथ को लेकर नीतीश का बड़ा निर्णय,इन जिलों में 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद
पटना : केंद्र की अग्निपथ योजना का बिहार सहित देशभर में हिंसक विरोध रहा है। राज्य में तीन दिनों से हो जारी इस विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी गई है। इसी बीच अब बिहार सरकार ने इस विरोध को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने आगामी 17 जून को कई जिलों में इंटरनेट की व्यवस्था ठप कर दी है।
बिहार के जिन जिलों में अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट और टेलीकॉम सेवाएं बंद रहेंगी उनमें कैमूर,भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण शामिल है। इन जिलों में 17 जून की दोपहर 2:00 बजे से 19 जून तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। साथ ही साथ सोशल मीडिया एप्लीकेशन भी प्रभावित रहेगा।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस दौरान फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप समेत 22 साइट और एप्स पर किसी तरह का मैसेज आना-जाना बैन कर दिया है। इस दौरान यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड को भी रोक दिया गया है।
बता दें कि,बिहार में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर जगह जगह पर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस योजना को लेकर युवाओं द्वारा कई जगह पर रेल रोककर भी प्रदर्शन किया जा रहा है। इस उग्र प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने फिलहाल कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। वहीं, कुछ छात्र संगठनों द्वारा 18 जून को बिहार बंद भी बुलाया गया है जिसमें राजद, हम और वामदलों का समर्थन प्राप्त है।