Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

नीतीश का बड़ा ऐलान, तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेंगे 2025 विस चुनाव

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीतिक रूप से आज मंगलवार को बड़ा बयान दिया जिसे महागठबंधन में उनके नेतृत्व छोड़ने से जोड़कर देखा जा रहा है। पटना में महागठबंधन विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि 2025 का विधानसभा चुनाव महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा। यानी अब नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू बिहार में अब तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।

जानकारी के अनुसार पटना में हुई महागठबंधन विधायक दल की बैठक में राजद, जदयू, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के सभी एमएलए और एमएलसी आज शामिल हुए। इसी बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने यह अहम घोषणा की। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया कि नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति ही करेंगे। वे 2024 में होने वाले संसदीय चुनावों में विपक्ष का चेहरा बनने के मिशन पर लगे हुए हैं। लेकिन जानकार यह भी बता रहे कि नीतीश की आज की घोषणा कोई नई नहीं है। इससे पहले भी महागठबंधन में आने के साथ ही उन्होंने बिहार में तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात कई मौकों पर की है।

राजनीतिक विश्लेषकों ने यह भी कहा कि नीतीश की यह घोषणा तब लागू होगी जब नीतीश खुद 2025 तक महागठबंधन में रह जायें। जैसा कि उनका राजनीतिक व्यवहार रहा है, वे घोषणा तो करते हैं लेकिन अपनी पार्टी और अपने सियासी कद को बरकरार रखने के लिए कब पलटी मार दें, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ऐसे में अपनी पार्टी के वजूद और अपने सियासी कैरियर को इतनी आसानी से नीतीश सरेंडर कर दें, इसपर सहज विश्वास नहीं किया जा सकता।