पटना : सुशील मोदी के बाद अब लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने आज सोमवार को यह साफ कर दिया कि नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए के सीएम चेहरा होंगे। राज्य भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा सीएम की कुर्सी पर नीतीश के दावे को चुनौती संबंधी बयानों पर आज रामविलास पासवान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार में नीतीश कुमार थे, नीतीश कुमार हैं और नीतीश कुमार ही रहेंगे।
श्री पासवान ने कहा कि लोजपा की राय में आगामी विस चुनाव में नीतीश जी ही एनडीए के चेहरा होंगे। यही बात चिराग ने भी कही है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को लेकर भाजपा की लाइन अब तक क्लियर है, लेकिन कल उनकी लाइन क्या होगी इस पर हम क्या कह सकते हैं।
स्पष्ट है कि लोजपा में नीतीश को लेकर कोई भ्रम नहीं है। इधर नीतीश को नापसंद करने वाले भाजपा के दूसरे धड़े ने जदयू द्वारा तीन तलाक, आर्टिकल 370 और एनआरसी पर केंद्र सरकार को सपोर्ट नहीं करने को लेकर एक बार फिर नाराजगी जताई है। इस गुट का कहना है कि इससे हमारे वोटर में भ्रम की स्थिति पैदा होती है जो एनडीए के लिए ठीक नहीं है।