पटना : जदयू और राजद में खटपट की खबरों के बीच आज विधानमंडल का मॉनसून सत्र जैसे ही शुरू हुआ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने विपक्ष भाजपा समेत अपने—अपने दलों के बयानवीर नेताओं को साफ संदेश दे दिया कि महागठबंधन सरकार में कोई तनातनी नहीं है। यानी दोनों दलों—जदयू और राजद के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। आज सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी एक ही वाहन में विधानसभा पहुंचे और दोनों ने यही दिखाने की कोशिश की कि महागठबंधन में सबकुछ ठीकठाक है।
दरअसल, इस समय शिक्षामंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक मामले को लेकर जदयू और राजद नेताओं में बयानबाजी का दौर चल रहा है। जदयू नेता और नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा जिसमें राजद नेतृत्व पर तंज कसते हुए कह दिया कि ताकत, सत्ता, जवानी कुछ भी स्थायी नहीं, सभी की ‘एक्सपायरी डेट’ होती है। विनम्र रहें।’ उनका इशारा लालू—तेजस्वी को लेकर था। इसके जवाब में राजद एमएलसी डॉ सुनील ने पलटवार करते हुए उनके बयान को बकवास बता दिया। इसे लेकर एक बार फिर मीडिया में खबरें उड़ी कि महागठबंधन में राजद और जदयू में सब ठीक नहीं है।
आज विधानसभा परिसर में जब मीडिया ने सीएम नीतीश से इस बाबत सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि ये कोई कहने की बात है। मीडिया पर भी एक पार्टी के लोगों और विचारों का कब्जा हो गया है। मुख्यमंत्री का आशय यह स्पष्ट करता है कि उनकी सरकार में सहयोगी दल राजद के साथ तालमेल बिल्कुल ठीक है। कहीं कोई गड़बड़ नहीं है।