नीतीश ने सौंपा इस्तीफ़ा, नई सरकार की कवायद तेज

0

पटना: चुनाव संपन्न होने के बाद नई सरकार की गठन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है। इस्तीफ़ा स्वीकारते हुए राज्यपाल ने उन्हें अगली व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहने को कहा है। मुख्यमंत्री की अनुशंसा के बाद राज्यपाल ने विधानसभा को भंग कर दिया है।

इस्तीफ़ा देने से पहले कैबिनेट के साथ बैठक में नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान आपलोगों ने अच्छा काम किया, आपके कामों को याद रखा जाएगा।

swatva

बता दें कि 15 नवंबर यानी रविवार को दोपहर 12.30 बजे एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए नेता का चयन किया जाएगा। इस बात का निर्णय आज सीएम आवास में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में लिया गया। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी, डॉ संजय जायसवाल तथा नित्यानंद राय के साथ जदयू के कुछ नेता शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here