पटना : नीतीश सरकार बिहार के विधायकों पर मेहरबान है। अब राज्य के सभी माननीयों को राजधानी पटना के पॉश इलाके में सस्ती दर पर महंगी जमीन आवंटित की जाएगी। प्रत्येक विधायक को 2—2 कट्ठा जमीन आवंटन होगा। इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। संभवत यह जमीन उन्हें राजीव नगर इलाके में दी जा सकती है। विधायकों ने दो किस्त की राशि सरकार को जमा करा दी है। सरकार ने उक्त इलाके में 600 एकड़ जमीन चिन्हित किया है। उक्त जमीन आवास बोर्ड द्वारा अधिग्रहित किया गया है। हालांकि उस पर अभी अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। विधायकों ने दो किस्त की राशि सरकार को जमा भी करा दी है। यह जमीन वर्तमान में विधायक व विधान पार्षदों को आवंटित की जाएगी। प्रत्येक विधायक को 2 कट्ठा जमीन आवंटित करने का फैसला सरकार ने लिया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity