नीतीश सरकार में लॉ एंड ऑर्डर पर बोले तेजस्वी, कहा- यह केवल दिखावटी सरकार

0

पटना : बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराध और गिरते कानून – व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार को जोरदार तरीके से घेरा है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर नीतीश सरकार केवल दिखावटी सरकार बनकर रह गई है। नीतीश कुमार कानून व्यवस्था को लेकर केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकलता है। तेजस्वी ने कहा है कि जब मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी किसी के सुरक्षित होने का सवाल कहां बचता है।

swatva

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री को उनके घर में घुसकर किसी ने घूंसा मारा इससे बड़ी बात क्या हो सकती है लेकिन इस मामले में भी किसी बड़े अधिकारी के ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया गया। तेजस्वी ने कहा कि मैंने पहले ही कह दिया था कि मुख्यमंत्री पर हमले के मामले में केवल छोटे पुलिसकर्मियों पर ही एक्शन होगा। तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार केवल कानून का राज होने जाप करते रहते हैं लेकिन हकीकत से बिहार की जनता समझ रही है।

बिहार भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं

वहीं, तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में अगर भाजपा के नेता योगी मॉडल की मांग कर रहे हैं तो इसका सीधा मतलब यह है कि बिहार के अंदर भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में भाजपा के पास मुख्यमंत्री के लिए कोई चेहरा नहीं है। यही वजह है कि उनके दोनों डिप्टी सीएम अब इस तरह की बयानबाजी करने लगे हैं। बीजेपी नेताओं को बिहार में अगर कोई चेहरा नहीं मिला तो वह योगी मॉडल की बात कर रहे हैं।

इसके साथ ही, विधान परिषद चुनाव को लेकर उन्होंने कहा चुनाव के दौरान जीत के दावे तो सभी करते हैं लेकिन हकीकत यह है कि इस बार जीत कर आए पंचायती राज्य प्रतिनिधि सामाजिक न्याय की विचारधारा वाले हैं और इसका परिणाम भी जल्द सामने दिखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here