Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

नीतीश सरकार हर मोर्चे पर लड़ने में असफल: अखिलेश सिंह

पटना : कोरोना संकट के बीच बिहार में चमकी बुखार ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। इस मामले में अभी तक इस वर्ष तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। तथा अभी SKMCH में 15 बीमार बच्चों का इलाज जारी है। चमकी के मामले को बढ़ता देख कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार सरकार हर मायने में लड़ने में असफल है। बीते कई सालों में हमने देखा है कि चमकी बुखार अप्रैल महीने के अंत तक में आ जाता है, जिससे कई बच्चों की मौत होती है। पिछले बार भी ऐसा ही हुआ था। लेकिन, अभी तक सरकार उचित कदम नहीं उठाई है।

कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि यहां तक कि पिछले बार देखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी गए थे। इसके बावजूद कई बार लीची का नाम दे दिया जाता है, तो कई बार अन्य कारणों से इन मौतों को परिभाषित कर दिया जाता है। लेकिन, बिहार सरकार की तरफ से कोई भी सही कदम नहीं उठाया जाता है जिससे वहां के बच्चों को बचाया जा सके।

विदित हो कि पिछले साल भी चमकी बुखार का प्रकोप देखने को मिला था। पूरे बिहार में इस बीमारी की वजह से तकरीबन 200 बच्चों की मौत हुई थी। मौत के बीच यह कहा जा रहा था कि यह बीमारी लीची के वजह से फैला है। इस अफवाह के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा था।