‘इस्तीफा दो’ का नारा लगाते बीजेपी MLA की नीतीश ने थपथपाई पीठ, वीडियो वायरल

2

पटना : छपरा में जहरीली शराब से 31 लोगों की मौत के बाद नीतीश कुमार चौतरफा घिर गए हैंं। विपक्षी भाजपा विधानसभा का शीतकालीन सत्र नहीं चलने दे रही, वहीं बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल होने की खबरों से मीडिया के पन्ने भरे हुए हैं। भाजपा ने आज गुरुवार को विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले ही सदन के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश वहां पहुंच गए और कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खी बन गया।

दरअसल विधानसभा के पोर्टिको में भाजपा विधायक सीएम नीतीश हाय हाय और मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे थे। इसी बीच सदन के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश गाड़ी से पहुंच गए। वह उतरे और भाजपा विधायकों की भीड़ के बीच से मुस्कुराते हुए विधानसभा के अंदर जाने लगे। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायक हरि भूषण बचौल को नारेबाजी करते देखकर मुख्यमंत्री उनके पास रुक गए और उनकी पीठ थप-थपाकर बोले कि बहुत खूब..! बहुत खूब..! मुख्यमंत्री के इनता कहते ही बीजेपी विधायक बचौल भी हंसने लगे। लेकिन अगले पल जब मुख्यमंत्री अंदर बढ़ गए तो बचौल फिर से नीतीश कुमार हाय हाय और मुख्यमंत्री इस्तीफा दो का अपना नारा बुलंद करने लगे।

swatva

इस सारे वाकये का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है और यह वीडियो आज का ही कहा जा रहा है। इस वीडियो में गौर करने वाली बात यह है कि इतने आरोप, दबाव और हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश ने मुस्कुराते हुए बीजेपी नेताओं का सामना किया और वे सदन के अंदर चले गए। बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल की पीठ थपथपाई। दोनों एक दूसरे को देखकर खूब मुस्कुराए। ऐसा प्रतीत होता है कि शायद पक्ष और विपक्ष के लिए जहरीली शराब से मौत का मामला किसी स्क्रिप्टेड कथानक जैसा हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here