पटना : सीएम की कुर्सी को लेकर बिहार एनडीए में भाजपा के एक धड़े और जदयू के बीच जारी खटपट पर नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यह कहकर स्थिति साफ कर दी कि इसपर फैसला केंद्रीय नेतृत्व और संसदीय बोर्ड ही लेगा। किसी और को कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है।
बिहार भाजपा की कमान थामने के बाद संजय जायसवाल आज मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मैं अपने को सौभाग्यशाली समझता हूं कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा किया। हमारा लक्ष्य बिहार में पार्टी को और मज़बूत करना है। इस क्रम में उन्होंने अपनी कार्य योजना भी बताई तथा कहा कि प्रत्येक बूथ पर 200 सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता बनाना पार्टी का लक्ष्य है।
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री की सोच पर लोस चुनाव के दौरान बिहार की जनता खरी उतरी है। इस कारण मेरा भी प्रयास इस लक्ष्य को और बड़े लक्ष्य से दोहरने का है। उनका इशारा विस चुनाव की ओर ही था। श्री जायसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार ठीक काम रही है और पूरी तरह से एकजुट और मजबूत है। ऐसे में मेरा काम भाजपा को और मजबूत करना है।