पटना : भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ट्विटर बम से किये गए सीएम नीतीश पर हमले से जदयू तिलमिला गया है। जदयू ने पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह को तंग दिल वाला हिंदू करार दिया। जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि अब चुनाव खत्म हो गए हैं। बेहतर होगा कि गिरिराज सिंह अपने काम और मंत्रालय पर ध्यान दें।
गिरिराज सिंह आज अपने एक ट्वीट के साथ सीएम नीतीश, पासवान और अन्य नेताओं की इफ्तार पार्टी में ली गई चार फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि कितना खूबसूरत होता यदि ये नेता नवरात्रि पर भी ऐसी ही एकजुटता और मेल—मिलाप दिखाते? गिरिराज को जवाब देते हुए जदयू नेता त्यागी ने कहा कि मैं उन्हें पांचवां फोटो भेज रहा हूं जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आबूधाबी की सबसे बड़ी मस्जिद में वहां के शेख जाहिद और इमाम के साथ घूमते और बात करते दिख रहे हैं। यह प्रधानमंत्री के ‘सबका विश्वास’ जितने के संकल्प का प्रतीक है। लेकिन गिरिराज सिंह जैसे तंगदिल हिंदू इसे नहीं समझ सकते।
पीएम के पदचिह्नों पर चल रहा जदयू
केसी त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सबका विश्वास जीतने का जो मिशन है, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील मोदी उसी मिशन में लगे हैं। गिरिराज सिंह के चैलेंज पर श्री त्यागी ने कहा कि मैं अगले साल फलाहार पर मुस्लिम, सिख और ईसाई नेताओं के साथ गिरिराज सिंह को भी निमंत्रित करूंगा। नवरात्र का व्रत हमलोग सब साथ रखेंगे और उसमें वो भी शामिल होकर दिखाएं। साथ ही श्री त्यागी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने यह साफ कहा है कि हम एनडीए हिस्सा हैं और ऐसे सार्वजनिक समारोहों में जाते रहेंगे।
जदयू प्रवक्ता ने बताया मानसिक बीमार
इधर दावत-ए-इफ्तार को लेकर गिरिराज सिंह के बयान पर जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह जैसे लोग अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। संजय सिंह ने कहा कि इस बार जब लोकसभा चुनाव में एनडीए को इतना बड़ा बहुमत मिला तो पीएम ने भी कहा था कि हर नेता को बयानों से बचना चाहिए। लेकिन बीजेपी के ही कुछ नेता पीएम का आदेश नहीं मान रहे। संजय ने कहा कि हिंदू का मतलब हिंसा नहीं, सभी को साथ लेकर चलने वाला होता है। हम भी पूजा करते हैं। हम टोपी और तिलक दोनों लगाते हैं। लेकिन दिखावे के लिए नहीं करते, जबकि कुछ लोग बस ढोंग रचते हैं। संजय ने गिरिराज सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे बयान गठबंधन के लिए ठीक नहीं हैं।