नीतीश ने विपक्ष को लताड़ा, मुस्लिमों में भ्रम फैला रहे कांग्रेस-राजद
पटना : देशभर में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर मचे बवाल को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार को चुप्पी तोड़ते हुए विपक्ष को जमकर लताड़ा। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस, राजद, सपा समेत तमाम विपक्ष अल्पसंख्यकों के बीच भ्रम फैला रहा है। लेकिन विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यकों को उकसाकर अपनी नीयत में कभी सफल नहीं हो पाएंगी।
मुख्यमंत्री ने अपने कल के बयान को दोहराते हुए आज फिर कहा कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड नीत एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं। मैं फिर यह बताना चाहता हूं कि जब तक हम शासन में हैं, अल्पसंख्यक समुदाय के साथ कुछ गलत नहीं होने देंगे। नागरिकता संशोधन कानून कहीं से उनके खिलाफ नहीं है। साथ ही यह भी बताना चाहता हूं कि एनआरसी का मामला जब आएगा, उसे बिहार में लागू नहीं किया जाएगा।