पटना : नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में सातवीं बार शपथ ले लिया है। राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के बाद बीजेपी की तरफ से तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी ने शपथ लिया।
वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार कि नाराजगी साफ झलक कर सामने आई है। नीतीश कुमार खुद शपथ ग्रहण करने के बाद जदयू के तरफ से जितने भी मंत्री शपथ ग्रहण किए उनका खड़े होकर स्वागत किया। लेकिन जब भाजपा के नेता तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी ने शपथ लिया तो नीतीश कुमार इनका खड़ा होकर स्वागत नहीं किया। इससे इस बात कि पुष्टि हो गई कि नीतीश कुमार सुशील मोदी को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने से नाराज हैं।
मालूम हो कि इससे पहले भी नीतीश कुमार सरकार बनाने को लेकर हो रहे बैठक में सीधे तौर पर कहा था कि उप मुख्यमंत्री का पद का संवैधानिक पद नहीं होता इसलिए इस बार उपमुख्यमंत्री किसी को ना बनाए और यदि मुख्यमंत्री बनाना है तो विधानसभा अध्यक्ष का पद जदयू को दें लेकिन अब यह बात बिल्कुल साफ हो गई है कि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव होंगे।
नंदकिशोर यादव ने पटना साहिब विधानसभा से लगातार सातवीं बार जीत हासिल की है। नंदकिशोर यादव बिहार बीजेपी के बड़े नेता माने जाते हैं। नंदकिशोर यादव पिछली बार नीतीश कुमार सरकार में पथ निर्माण मंत्री की जिम्मादारी संभाल रहे थे।