नीतीश खाली करेंगे CM हाऊस, कोरोना के चलते अतिथिगृह में होंगे शिफ्ट
पटना : बिहार में कोरोना बेलगाम हो गया है। यहां तक कि अब सीएम हाऊस भी इससे महफूज नहीं रह गया है। इसी के मद्देनजर आज बुधवार को मुख्यमंत्री ने सीएम हाऊस छोड़ उसी के बगल में स्थित राजकीय अतिथिगृह में शिफ्ट होने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम हाऊस खाली करना पड़ रहा है।
सीएम की भतीजी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मुख्यमंत्री आवास को उनके लिए सुरक्षित नहीं माना गया। विशेषज्ञों की सलाह के बाद सीएम हाऊस के निकट ही स्थित राजकीय अतिथिगृह में मुख्यमंत्री को शिफ्ट होने की सलाह दी गई। इसके तहत राजकीय अतिथिगृह को अस्थायी तौर पर सीएम और उनकी जरूरतों तथा प्रशासनिक कार्यवाहियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया। कल सोमवार से ही वहां इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही थी।
बताया जाता है कि जब मुख्यमंत्री परिवार समेत राजकीय अतिथिगृह में शिफ्ट हो जायेंगे, उसके बाद एक अणेमार्ग वाले सीएम हाउस को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए जर्रे—जर्रे की साफ—सफाई और पड़ताल के बाद जब यह सुनिश्चित हो जाएगा कि कोरोना से सीएम हाऊस पूरी तरह सेफ हो गया है, तब सीएम पुन: वहां शिफ्ट हो जाऐंगे।