नीतीश ने बताया जीत का फॉर्मूला : 90 फीसदी विकास पर, 10 फीसदी बकवास पर…
पटना : भाजपा की वर्चुअल रैली के बाद जदयू ने भी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को विस चुनाव के मद्देनजर टाइट करना शुरू कर दिया है। इसके तहत अमित शाह की रैली के समय से ही बिहार सीएम और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार लगातार वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न जिलों के जदयू कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं और फीडबैक ले रहे हैं। अब उन्होंने पिछले कुछ दिनों के संवाद के बाद आज अपने कार्यकर्ताओं को 90/10 वाला जीत का फॉर्मूला दिया है। आइए जानते हैं क्या है सीएम नीतीश का जीत वाला 90 बाई 10 फॉर्मूला?
जदयू के विभिन्न जिलों से मिले फीडबैक के बाद पार्टी अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं तथा नेताओं को समझाया कि वे अपने कुल समय का 90 फीसदी सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने में और 10 फीसदी विपक्ष के अनाप—शनाप आरोपों का जवाब देने जैसे बेकाम के कामों में खर्च करें। नीतीश कुमार ने कहा कि हमें पिछले दो चुनावों में जीत सरकार के पांच वर्षों के कामकाज के आधार पर मिली है। इसलिए अगली जीत भी इसी आधार पर मिलेगी।
नीतीश कुमार ने जदयू कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए 90 प्लस 10 का मंत्र देते हुए कहा कि सभी जदयू नेता व कार्यकर्ता सरकार के कामकाज को लोगों तक तथ्यों के साथ पहुंचाने में अपना 90 फीसदी समय लगाएं। 10 प्रतिशत समय विपक्ष के अनाप-शनाप बातों के जवाब देने पर खर्च कीजिए।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 15 वर्षों में पूरे राज्य में किया गया ढांचागत एवं बुनियादी विकास ही हमारी पूंजी है। समाज में शांति, सौहार्द व भाईचारा की स्थापना के लिए सेवाभाव के साथ काम करना ही हमारा धर्म है। पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों को सरकार के कार्यों की जानकारी देने के अलावा फेसबुक और वाट्सएप ग्रुपों के जरिये भी उनसे संवाद स्थापित करने को कहा।