Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

नीतीश मुझे जान से मरवाना चाहते थे : उपेंद्र कुशवाहा

पटना : रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर आज खुलकर हमला किया और कहा कि वे मुझे जान से मरवाना चाहते थे। आज अपने कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पूरी ज़िम्मेदारी और होशोहवास में कहता हूं कि नीतीश कुमार आंदोलन वाले दिन मेरी हत्या करवाना चाहते थे। आंदोलन वाले दिन का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस दिन बहुत सारे पुलिसवाले सिविल ड्रेस में थे। उन्होंने कहा कि सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति आया औऱ मेरे मस्तिष्क के पिछले हिस्से में हमला करने की कोशिश की, लेकिन मेरे कुछ कार्यकर्ताओं ने देख लिया और उसे धक्का दे दिया।जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और ईश्वर की कृपा से मेरी जान बच गई। रालोसपा प्रमुख न कहा किे जो आरोप मैंने लागए हैं और जो आरोप प्रशासन लगा रहा है उसकी जांच हाइकोर्ट के सिटींग जज से करवाई जाए।इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा किमेरे ऊपर और मेरे साथ दो तीन लोगों पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। साथ ही साथ 250 कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा किया गया है। मैं सरकार को दो दिनों का समय देता हूं ,यदि इन दो दिनों के भीतर हमारे ऊपर और हमारे कार्यकर्ताओ के ऊपर जो मुकदमे हुए हैं ,उन्हें अविलंब वापस लिया जाय। अन्यथा 9 तारीख को कोतवाली थाने में मैं अपने समर्थकों के साथ कोतवाली थाने जाऊंगा और पुलिस से आग्रह करूँगा की जो करवाई करना है वो करें। उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा का सवाल उठाया था।
(मानस द्विवेदी)