मुंबई में पवार-उद्धव से मिले नीतीश तो चौबे ने ‘पलटीमारी’ से किया सावधान

0

दिल्ली/पटना : बिहार सीएम नीतीश आज गुरुवार को अपने डिप्टी तेजस्वी संग मुंबई में विपक्षी एकता पर बात करने के लिए उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार से मिले। पिछले कुछ दिनों से नीतीश देशभर में घूम—घूमकर विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। मिशन—24 को लेकर नीतीश की इस मुहिम पर भाजपा ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे अपनी पलटीमारी के कारण राजनीति में बिहार से लेकर देशभर में हाशिये पर चले गए हैं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में अपनी जमीन दरकती देख अब देश की जनता को ठगने का सपना देख रहे। चौबे ने कहा कि यह नीतीश का विपक्ष जोड़ो नहीं, आंख फोड़ो अभियान है। जिन नेताओं से भी नीतीश मिल रहे हैं, वे उनकी पलटीमारी से सावधान रहें। नीतीश महज पीएम मैटेरियल के नाम पर ठगने का अभियान चला रहे हैं। नीतीश कुमार आज वैल्यू लेस हो गए हैं। राजनीति में उनकी पहुंच खत्म हो चुकी है। नवीन बाबू के बाद झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से भी कोई राजनीतिक बातचीत करने में वे विफल रहे। उन्हें अब राजनीतिक बनवास का डर सता रहा है।

swatva

इधर मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा कि देश में बीजेपी जो कर रही है वो देशहित में नहीं है। इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हों। इसके लिए हमने आज बातचीत की। सबकी सहमति हो रही है। हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here