Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

दिल्ली जाने से पहले नीतीश का लालू से मुलाकात, विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। सीएम नीतीश कुमार ने राबड़ी आवास जाकर राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली जाने से पहले नीतीश कुमार लालू यादव से मिलने पहुंचे हैं। ऐसे में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

जानकारी हो कि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर निकलने वाले हैं। जहां वो विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। यहां वो विपक्षी एकजुटता के लिए सबको तैयार करेंगे। वैसे भी भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार खुद से विपक्ष को एक साथ लाकर भाजपा के विरुद्ध युद्ध में आने की तैयारी कर रहे थे। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर करें।

इसी को लेकर नीतीश कुमार आज सोमवार को दिल्ली जाने वाले हैं। नीतीश कुमार दिल्ली में राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई अन्य शीर्ष नेताओं से भी मिलेंगे। सोमवार को दोपहर तीन बजे नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। सोमवार को ही शाम में उनकी मुलाकात राहुल गांधी से भी होनी है। इसके अलावे नीतीश कुमार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल व राहुल गांधी समेत अन्य कई नेताओं से मिलेंगे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह व मंत्री अशोक चौधरी भी उनके साथ दिल्ली जाएंगे।