पटना : बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 18 लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों का इलाज चल रहा है। इन मौतों को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा ने इन मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे—सीधे जिम्मेदार ठहराया। इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष पर हत्थे से उखड़ गए। बुधवार को सदन में जहरीली शराब से मौत पर हंगामे के बीच अचानक CM नीतीश भड़क गए और भाजपा विधायकों से बोले कि जब तक हमारे साथ आप लोग थे, तो शराबबंदी के पक्ष में थे। अब क्या हो गया? झूठ बोलते हो। ड्रामा कर रहे हैं। गलत बात है ये। सबको भगाओ यहां से। आप लोग गंदा काम कर रहे हैं।
विधानसभा में जमकर हंगामा
मुख्यमंत्री नीतीश ने लगभग चिल्लाते हुए कहा कि उस वक्त सभी शराबबंदी के पक्ष में थे या नहीं थे। अब क्या हो गया। क्यों बोल रहे हैं ऐसा कि शराब बिक रहा है। क्यों कह रहे कि आज मैं गंदा काम करवा रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी कह रहे कि शराब बिक रहा है तो लोग मर रहे हैं। उस वक्त सभी शराबबंदी के पक्ष में थे। आज कह रहे कि क्या हो गया है। इसके बाद सदन में और हंगामा होने लगा। भाजपा ने नीतीश कुमार से माफी मांगने की बात सदन में कही। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो बीजेपी विधायक नीतीश से माफी की मांग पर अड़ गए। भाजपा विधायक वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं और वे ताली बजाते हुए मुख्यमंत्री माफी मांगों, नीतीश कुमार होश में आओ के नारे लगा रहे हैं। सदन में हंगामा लगातार जारी है। विधायकों को बीजेपी विधायक बोलने नहीं दे रहे। सदन में जहरीली शराब से मौत पर मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से BJP विधायकों में काफी नाराजगी है।